NPS Vatsalya Yojana 2024 Apply Online, Eligibility, Benefits केंद्रीय बजट 2024-25 में केंद्र सरकार ने वात्सल्य योजना की घोषणा की। केंद्र सरकार अब इस योजना को आरम्भ करने जा रही है। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण 18 सितंबर को राजधानी नई दिल्ली में एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया। वित्त मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री एनपीएस वात्सल्य की सदस्यता लेने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल आरम्भ करेंगी। इस अवसर पर वित्त मंत्री इस योजना के बारे में सभी विवरण जारी करेंगी तथा नए नाबालिग ग्राहकों को स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (पीआरएएन) कार्ड भी वितरित करेंगी। मंत्रालय के अनुसार राजधानी नई दिल्ली में इसके शुभारंभ के माध्यम से एनपीएस वात्सल्य प्रोग्राम पूरे देश में करीबी 75 स्थानों पर एक साथ आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही अन्य स्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा से इस प्रोग्राम में सम्मिलित होंगे तथा उस स्थान पर नए नाबालिग ग्राहकों को पीआरएएन सदस्यता भी वितरित की जाएगी।
ये नई पहल बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आरम्भ की गई है, जो भारत की पेंशन प्रणाली में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना पेंशन फंड विनियामक तथा विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के माध्यम से चलाई जाएगी। एनपीएस वात्सल्य माता-पिता को पेंशन अकाउंट में निवेश करके अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने के साथ दीर्घकालिक धन सुनिश्चित करने की सुविकृति देगा। एनपीएस वात्सल्य लचीला योगदान तथा निवेश का ऑप्शन प्राप्त करेगा, जिससे माता-पिता बच्चे के नाम पर वर्ष 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े।
National Pension System (NPS) Yojana 2024 Overview
योजना का नाम
|
NPS वत्सल्या योजना 2024
|
किसने लांच किया
|
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
|
लांच की तारीख
|
18 सितंबर 2024
|
योजना की घोषणा
|
2024-25 का केंद्रीय बजट
|
लक्षित वर्ग
|
देशभर में जरूरतमंद बच्चे (नाबालिग)
|
न्यूनतम जमा राशि
|
₹1000
|
उद्देश्य | माता-पिता और अभिभावकों द्वारा दीर्घकालिक निवेश के माध्यम से नाबालिग बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना. |
प्रबंधन
|
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) |
NPS Vatsalya Yojana योग्यता
एनपीएस वात्सल्य योजना का लाभ लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी अनिवार्य है कौन-कौन इस योजना का लाभ ले सकता है आइये देखते हैI
- इस योजना का लाभ केवल 18 वर्ष से कम आयु के भारतीय नागरिकले सकते है।
- 18 वर्ष से कम आयु के अनिवासी भारतीय (एनआरआई) तथा भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई)।
- वे सभी माता-पिता या अभिभावक जो अपने नाबालिग बच्चों की तरफ से खाता खोलना चाहते हैं।
NPS Vatsalya Scheme के लाभ
इस योजना के माध्यम से माता-पिता छोटे-छोटे निवेश कर अपने बच्चों के लिए एक सुरक्षित भविष्य की नींव रख सकते हैं। 18 साल तक खाते का संचालन अभिभावक करेंगे, तथा उसके पश्च्यात यह खाता एनपीएस टियर-1 खाते में बदल जाएगा। इस योजना में माता-पिता अनेक फंडों का चुनाव कर सकते हैं जो पीएफआरडीए (PFRDA) के माध्यम से रजिस्टर्ड होते हैं। तीन साल के लॉक-इन पीरियड के पश्च्यात अभिभावक अपने बच्चे की पढ़ाई या स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए 25% तक की राशि निकाल सकते हैं। अधिकतम तीन बार तक पैसे निकालने की सुविधा होगी, जो आपातकालीन परिस्थितियों में अत्यधिक सहायता प्रदान करती है।
- लॉक-इन अवधि: अकाउंट में 3 साल का लॉक-इन रहेगा, जिसके पश्च्यात 25% राशि शिक्षा या चिकित्सा खर्च के लिए निकाली जा सकती है।
- निकासी का ऑप्शन: अभिभावक अधिकतम 3 बार तक पैसा निकाल सकते हैं।
- एग्जिट ऑप्शन: बच्चे के 18 साल का होने पर एग्जिट का ऑप्शन प्रदान करते है। यदि किसी कारणवश बच्चे मृत्यु हो जाती है, तो पूरा पैसा वापस किया जाएगा।
- निवेश ऑप्शन: अभिभावक पीएफआरडीए रजिस्टर्ड किसी भी फंड का चुनाव कर सकते हैं, जिसमें वे जोखिम के आधार पर इक्विटी या डेट में निवेश कर सकते हैं।
NPS Vatsalya Yojana के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- अभिभावक के लिए पहचान का प्रमाण जैसे – (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
- पते का प्रमाण: (कोई भी आधिकारिक दस्तावेज़ जो वर्तमान पते की पुष्टि करता है)
- नाबालिग के लिए आयु का प्रमाण
- नाबालिग के लिए पहचान प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
NPS Vatsalya Yojana के लिए आवेदन कैसे करें
NPS वात्सल्य योजना के आवेदन करने लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले eNPS की आधिकारिक वेबसाइट enps.nsdl.com या nps.kfintech.com पर जाएं।
- इसके बाद “Registration” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद पैन नंबर, आधार कार्ड या मोबाइल नंबर का प्रयोग करके सभी जानकारी फिल करें।
- इसके बाद आपके बैंक से KYC का प्रोसेस पूर्ण हो जायेगा।
- तथा पंजीकरण के पश्च्यात आपको स्थायी रिटायरमेंट खाता संख्या (PRAN) दी जाएगी।
- न्यूनतम ₹1000 से खाता आरम्भ करें।
NPS Vatsalya Yojana के लिए अकाउंट कहाँ खुलवाएं
यह खाता पीएफआरडीए के साथ रजिस्टर्ड प्वाइंट ऑफ प्रजेंस के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में ओपन किया जा सकता है। इनमें देश के प्रमुख बैंक, इंडिया पोस्ट, पेंशन फंड आदि सम्मिलित हैं। आप इन प्वाइंट ऑफ प्रजेंस की सूची पीएफआरडीए की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
NPS Vatsalya Calculator
इस योजना के माध्यम से, यदि माता-पिता 18 वर्षों तक ₹10,000 का वार्षिक योगदान करते हैं. इस अवधि के अंत तक, 10% की अपेक्षित रिटर्न दर (आरओआर) पर, निवेश लगभग ₹5 लाख के कोष में बढ़ने का अनुमान है. यदि निवेशक 60 वर्ष की आयु तक पहुंचने तक निवेश जारी रखता है, तो रिटर्न की अनेक दरों के आधार पर अपेक्षित राशि काफी अलग हो सकती है. 10% RoR पर, कॉर्पस लगभग ₹2.75 करोड़ तक पहुंच सकता है.
NPS Vatsalya Yojana Contribution
नाबालिग के 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के पश्च्यात, NPS वात्सल्य खाता नियमित NPS खाते में कन्वर्ट कर सकते है। न्यूनतम वार्षिक अंशदान ₹1,000 है, जिसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है। डिफॉल्ट (50% इक्विटी), ऑटो (25-75% इक्विटी) तथा एक्टिव (75% इक्विटी तक) जैसे निवेश विकल्प है।
Important Link
NPS Vatsalya Yojana Appy Online | Click Here |
NPS Vatsalya Yojana Notification PDF | Click Here |
Official Website | Click Here |